Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeMadhya Pradeshइंदौर

दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े तस्कर की अब इंदौर क्राइम ब्रांच भी कर रही तलाश, शराब तस्करी के नए धंधे से प्रदेश पुलिस पीछे पड़ी

इंदौर – 13.08.2020, क्रिकेट सट्टे का धंधा मंदा पड़ने के बाद दाऊद इब्राहिम की गैंग से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जयसिंघानी शराब तस्करी के धंधे में उतर गया है। हरियाणा से धार, झाबुआ, आलीराजपुर के रास्ते अवैध शराब गुजरात व महाराष्ट्र पहुंचाने के मामले में इसकी भूमिका सामने आई है। धामनोद पुलिस ने जनवरी में लगभग 50 लाख रुपए की शराब से भरा ट्रक जब्त किया था। आरोपियों में एक नाम जय सिंघानी का भी है। वह फरार है और गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मप्र पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है

पांच राज्यों की पुलिस कर रही हे तलाश,फिर भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हे आरोपी,अंतर्राज्यीय बुकी अनिल जय सिंघानी,जी हां हाल ही में दाखिल हुई चार्जशीट में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे तस्करी में शामिल होने और साजिश रचने में आरोपी बनाया है।बताया जा रहा की शराब पकड़ाने के बाद उसने कोशिश की कि तीन व्यावसायिक प्रतिद्वंदी मामले में फंस जाएं। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि पकड़ाए बाकी आरोपियों के वह लगातार संपर्क में रहा। इसके बाद पुख्ता हुआ कि वह अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़ा है और इस जोन में ही उसकी गतिविधियां चल रही हैं।दाऊद गैंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बुकी मुकेश शर्मा के खास सहयोगी जय सिंघानी पर पांच राज्यों में 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसका नाम चर्चा में 2015 में तब आया, जब राजकोट में 2000 करोड़ के आईपीएल ऑनलाइन सट्टाबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में इसके देशभर में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे गए। 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में भी इसकी भूमिका रही। गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मप्र पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है। ईडी को भी इसकी तलाश है।

बाईट – राजेश दंडोतिया,एएसपी क्राइम ब्रांच,इंदौर

Indore crime branch is now searching for Dawood Ibrahim gang linked smuggler

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker