प्रदेश के दंपत्ति चुरा लाए गुजरात से बच्चा, गलती का अहसास हुआ तो बच्चे की शर्ट पर उसके पिता का नाम और नंबर चिपकाकर छोड़ दिया, राऊ पुलिस ने बच्चे को किया सुपूर्द
गुजरात से अपहरण हुवे डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे को राऊ पुलिस ने किया जब्त , राउ बायपास पर बदमाश बच्चे को छोड़कर भागे ,
कोरोना महामारी के बाद पूरे देश मे अपराधों में बढ़ोत्तरी हुहि है महामारी के बाद अपहरण की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुहि है ऐसे में राउ पुलिस की सूझबूझ से गुजरात के मोरवी से अपहरण हुवे डेढ़ वर्ष के मासूम को पुलिस ने सही सलामत अपने कब्जे में लेकर गुजरात पुलिस के हवाले किया गया दरअसल गुजरात के मोरवी से पीयूष नॉमक डेढ़ वर्ष के बच्चे का अपहरण किया गया था जिसकी जांच के लिए गुजरात पुलिस इन्दोर आई हुहि थी तभी राउ पुलिस को सूचना मिली कि राउ बायपास पर सड़क किनारे एक बच्चा है मौके पर पहुचे डायल 100 ने बच्चे को अपने कब्जे में लेकर गुजरात पुलिस के सुपर्द किया है वही आरोपियों किं तलाश जा रही है एक बार फिर पुलिस की सतर्कता से एक मासूम को बदमाशो के चुंगल से छुड़ाया गया है
बाईट – आलोक शर्मा सीएसपी
couple from the state stole the child from Gujarat but after realizing the mistake left it by pasting the name and number of their father on the child’s shirt