इलाज के नाम पर फर्जी तांत्रिक बाबा ने डेढ़ लाख ठगे, बच्चों के नकली नोट पोटली में रखकर बोला 8 दिन तक इसकी पूजा करो करोड़पति हो जाओगे
इंदौर – इंदौर पुलिस लगातार फर्जी बाबाओं की धरपकड़ करने में जुटी हुई है इसी कड़ी में एक शिकायत मिली कि इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक फर्जी बाबा ने तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
बता दे इंदौर के सदर बाजार पुलिस को शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि एक फर्जी तांत्रिक ने तंत्र मंत्र के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत की कि उसने एक परिचित के माध्यम से बाबा से संपर्क किया, बाबा तंत्र-मंत्र कर बीमारियों को ठीक करने का दावा करते थे, अतः शिकायतकर्ता ने अपनी पीड़ित मां की तबीयत को ठीक करने के लिए बाबा से संपर्क किया, वहीं बाबा ने शुरुआती दौर में उनसे धीरे-धीरे करके एक लाख से अधिक रूपए लिए, वही उनको पैसों का लालच देकर लगातार तंत्र मंत्र की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, इसी दौरान तकरीबन ₹140000 उन्होंने तंत्र-मंत्र के नाम पर फरियादी से लिए, इसके बदले में उन्हें बच्चों के नकली नोट थमा दिए वहीं बाबा ने फरियादी को यह भी कहा कि जो नोट में तुम्हें दे रहा हूं इसकी रोज सुबह शाम पूजा करना फरियादी ने बाबा की बातों में आकर तकरीबन 8 दिनों तक दिए अगरबत्ती लगाई और जब आठवें दिन पोटली को खोलकर देखा तो उसमें बच्चों के नोट थे, जैसे ही उन्हें अपने साथ हुई ठगी की वारदात का एहसास हुआ उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सदर बाजार पुलिस को की, वहीं सदर बाजार पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि जिस तांत्रिक को गिरफ्तार किया है उससे लगातार पूछताछ की जा रही है, वहीं अनुमान है कि इसमें कई और लोगों को भी इसी तरह से ठगा होगा।
बाइट – अजय वर्मा , थाना प्रभारी , थाना सदर बाजार , इन्दौर
Fake tantric baba cheated one and a half lakh in the name of treatment