अगर आपने कहीं भी जमीन खरीदी है तो जरा संभाल लीजिए, तेजी से बढ़ रहे हैं जमीनों के नकली कागज बनाकर उसे बेचने के मामले – ताजा मामले में इंदौर पुलिस ने ऐसे ही 2 शातिरों को किया गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामले पुलिस के सामने आ रहे हे ऐसे ही एक जमीनी मामले में सालो पहले आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को अपने नाम करवा ली थी जिसकी पीड़ित की शिकायत के बाद जाँच सालो चली और अब जाकर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की हे
रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाला नासिर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी के उसकी जमीन पर दो आरोपी फिरोज और सहीद ने फर्जी तरिके से तिल्लोर खुर्द में जमीन के दस्तावेज बनाकर अपने नाम कर ली थी जिसकी जाँच प्रसाशन के अधिकारी द्वारा भी की जा रही थी वही जाँच में फर्जी तोर पर जमीन हत्याने के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर तलाश शुरू की हे
बाईट – दिसेष अग्रवाल, सीएसपी
Cases of selling fake papers of land are growing rapidly