Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

इन्दोर में स्वच्छ भारत अभियान जन भागीदारी के तहत आज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो ने राजबाड़े पर झाड़ू पकड़ फ़ोटो खिंचवाए।

संभागयुक्त ने इन्दोर कलेक्टर मनीष सिंह को बिना मास्क पहने देख डपटा।

इन्दोर – इन्दोर में स्वच्छ भारत अभियान जन भागीदारी के तहत आज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो ने राजबाड़े पर झाड़ू पकड़ फ़ोटो खिंचवाए। गोगा नवमी के अगले दिन निगम कर्मचारी छुट्टी पर रहते है जिसके कारण शहर में सफाई नही हो पाती इसलिए आज का दिन निर्धारित किया गया। कुछ NGO के कार्यकर्ताओं के साथ निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल, संभाग आयुक्त पवन शर्मा, पूर्व महापौर मालिनी गौड़ सुबह 7.15 पर ही राजबाड़े पहुच गए थे। सांसद शंकर ललवानी,विधायक महेंद्र हार्डिया,रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय,प्रदेश bjp प्रवक्ता उमेश शर्मा भी झाड़ू लागते नजर आए तो तकरीबन कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिना मास्क राजबाड़े पर पहुचे इन्दोर कलेक्टर मनीष सिंह को संभागयुक्त पवन शर्मा ने मास्क पहनने की हिदायत दी। इस बीच इन्दोर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल जिंदाबाद के नारे भी सुनाई दिए।
अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़

officers and public representatives took a sweep at Rajbada as part of Swachh Bharat Abhiyan public participation in Indore

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker