राजस्थान में मानसून जबरदस्त एंट्री भादो में सावन की कसर पूरी, जयपुर में तेज बरसात में अटका शहर, जगह-जगह भरा पानी, सड़के बनी दरिया
जयपुर। शहर में सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। जौहरी बाजार में भरा पानी। पानी भरने से सड़क नदी जैसी नजर आई।
जयपुर सहित कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान में सावन सूखा बीतने के बाद भादों में मानसून अपनी रंगत दिखा रहा है। जयपुर में बीती रात को शुरू हुआ बरसात का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। बारिश का पानी भरने से जयपुर जम सा गया। पूरेश शहर में जाम के हालात हो गए।
जयपुरवासियों की नींद बरसात की आवाज से खुली। बरसात का असर पूरे जयपुर जिले में देखा जा रहा है। जयपुर के परकोटे, मानसरोवर, सांगानेर, मालवीयनगर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। बारिश से सीकर रोड पर पानी भरने से लगा लंबा जाम लगया। जाम लंबा होने पर पुलिसकर्मियों ने यातायात को सुचारू करवाने का प्रयास किया। वहीं बरसात से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जयपुर में घने बादलों के कारण सुबह ही अंधेरा सा छा गया तथा वाहन चालकों को हैडलाइट ऑन करके वाहन चलाने पड़े। तेज बारिश से परकोटे में सड़क पर बहता पानी।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड बने आश्रय स्थल
जयपुर में बारिश इतनी तेजी से आई कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड यहां तक कि एटीएम में अपने को बारिश से बचाया। भारी बारिश के कारण जयपुर के फेयरमोंट के आस-पास पानी भर गया। इससे विधायकों को भी विधानसभा पहुंचने में परेशानी आई।
सड़कें बनी दरियां
जलमहल से आमेर जाने वाली सड़क पर पानी भरने के कारण जाम लग गया। सुदर्शनपुरा नाला उफान पर आ गया जिससे वहां वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। द्रव्यवती नदी में भी तेजी से पानी की आवक जारी है। मानसागर झील के सामने भी 3 फीट तक पानी भर गया। वहीं पर आज से विधानसभा सत्र भी शुरू हो गया है दोनों पार्टियों के विधायकों को भारी बारिश के बीच विधानसभा लाया गया है।
situation like flood in Jaipur due to heavy rain