कल से इंदौर नगर निगम के साथ मिलकर पुलिस भी काटेगी मास्क नहीं लगाने पर चालान, पूरे शहर में कल से चलेगा अभियान
इंदौर – इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब इंदौर पुलिस ओर नगर निगम मिलकर ज्वाइंट कार्रवाई करने की बात कर रहे जिस प्रकार से शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ा है उसको देखकर इंदौर कलेक्टर ने जो गाइड लाईन जारी कि है उसको देखते हुए अब पुलिस नगर निगम के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई करेगी और मास्क ना पहनें वालो पर प्रत्यक व्यक्ति पर 100 रुपए चालानी कार्रवाई की जाएगी डीआईजी हरिनारायण चारी के मुताबिक इंदौर में संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है इसको लेकर शासन के द्वारा जो गाइड लाईन दी गई थी उसका पालन करवाने के लिए अब पुलिस विभाग भी नगर निगम के साथ सड़को पर आएगा और मास्क ना पहनें वालो ओर गाइड लाईन का पालन नहीं करने वालो पर चालानी करवाई की जाएगी
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्र, डीआईजी
police will also cut the challan with the Indore Municipal Corporation from tomorrow on not applying masks in entire city