इंदौर में 2 दिन पूर्व हुए हॉस्टल संचालक के हत्याकांड में पकड़ा गया एक आरोपी हालांकि उससे अभी तक कोई भी जानकारी नहीं निकलवा पाई पुलिस, बाकी आरोपियों की तलाश जारी
इंदौर – इंदौर में दो दिन पूर्व हुई हॉस्टल संचालक की हत्या में पलासिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अब पुलिस अन्य दो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कर रही है
इंदौर पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमगंज में दो दिन पूर्व हॉस्टल संचालक की तीन बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे घर में अंदर हुए हत्या कांड के बाद पुलिस के भी होस पस्ता हो गए थे शाम के टाईम हुए सनसनीखेज हत्या कांड के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो अन्य आरोपियों कि तलाश में पुलिस छापा मार कार्रवाई कर रही है साथ ही 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात की जा रही है पकड़ाए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी भय्यु उर्फ शुभम का मृतक के घर आना। जाना था और आरोपी की निगाह दम्पत्ति की सम्पत्ति पर लगी थी घटना वाले दिन भी आरोपी ओर उसके साथी कमरा किराए से लेने के बहाने वहा पहुंचे थे आरोपियों ने कमरा किराए से लेने के लिए 2 हजार। रुपए भी दिए थे पुलिस के मुताबिक आरोपियों मृतक के मुंह में कपड़ा डाल कर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी और भागने कि फिराक में थे तभी घर की नौकरानी वहा पहुंच गई आरोपियों ने नौकरानी का भी गला दवा दिया ओर मरा हुआ समझकर वहा से भाग गए थे बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे नहीं है और अकेले ही रहते है मृतक का पालदा स्तिथ एक प्लाट है जिसके ऊपर आरोपियों की नजर जमी हुई थी आरोपी उस प्लाट पर कब्जा करना चाहते थे घटना वाले दिन भी आरोपी प्लाट की बात को लेकर गए थे और उसके बाद हत्या कर फरार हो गए फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अब अन्य आरोपियों की तलाश में अन्य जिलों में टीम भेजकर दविश दी जा रही है इसी के साथ पुलिस अब आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ने की बात कर रही है अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाती है या नहीं
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्र, डीआईजी, इंदौर
Palasia police have arrested an accused while taking action in the murder of hostel operator two days ago