Madhya Pradeshइंदौर
बड़वानी पुलिस बर्बरता कांड में आईजी इंदौर ने साफ किया किस प्रकार का व्यवहार नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, सख्त कार्रवाई होगी
बड़वानी में सिखों से पुलिस की बर्बरता वाली घटना में इंदौर रेंज आईजी विवेक शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए यह साफ कर दिया कि इस प्रकार की किसी भी घटना को भागे से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पुलिस को अपने कर्तव्यों का पालन करते वक्त यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि किसी का मानव अधिकार हनन ना हो।
IG Indore clarifies what kind of behavior will not be tolerated in Barwani police vandalism case