इंदौर आईजी कार्यालय व जिला जेल में भी हुआ ध्वजारोहण, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
इंदौर – 74 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर भर में झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में इंदौर की जिला जेल व आईजी दफ्तर में भी झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया कोरोना को देखते हुए सीमित स्टाफ के साथ आला अधिकारियों ने झंडा वंदन का कार्यक्रम किया वह सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
कोरोना को देखते हुए देश भर में स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं जहां लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं वहीं इंदौर की बात करें तो इंदौर में भी झंडा वंदन कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया जा रहा है बता दे इंदौर के पीटीसी ग्राउंड पर जो मुख्य परेड होती थी उसे एक निरस्त कर दिया गया है वही जो अधिकारी है वह अपने दफ्तर में ही झंडा वंदन कार्यक्रम कर रहे हैं बता दें इंदौर की जिला जेल व आईजी दफ्तर में अधिकारियों ने अपने सीमित अधिकारी और कर्मचारियों के साथ झंडा वंदन का कार्यक्रम किया और इंदौर शहर के समस्त नागरिकों से अपील भी की कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और घर पर स्वतंत्रता दिवस मनाये ,वही स्वतंत्र दिवस की भी उन्होंने सभी को बधाई दी है बता दे इंदौर की जिला जेल पर जेल अधीक्षक ने झंडा वंदन किया वहीं इंदौर के आईजी दफ्तर पर आईजी विवेक शर्मा ने झंडा वंदन कर इंदौर शहर के रहवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
शॉट्स — आईजी कार्यलय।
बाइट – जेल अधीक्षक ,जिला जेल
Flag hoisting in Indore IG office and district jail