Madhya Pradeshइंदौर
पूर्व कांग्रेसी सिंधिया का इंदौर में बयान – कांग्रेस इसलिए छटपटा रही है क्योंकि उनकी कुर्सी चली गई, और कांग्रेसी नेता इसलिए कि एक बार कुर्सी फिर मिल जाए
इंदौर में हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेस वार्ता के मुख्य अंश :
जो राजनीतिक माहौल गरमाया वह स्वभाविक है क्योकि 15 महीने की सरकार गिर गई है।
कांग्रेस छटपटा रही है क्योंकि उनकी कुर्सी चले गई है,कांग्रेस नेता इसलिए भी छटपटा रही है की सिर्फ एक बार कुर्सी मिल जाए.
कुर्सियां आती है और जाति है, हमे जनता के सेवा की चिंता करनी चाहिए।
जब जनता का विश्वाश खोया जाता है तब सोशल मीडिया का उपयोग किया जाता है।
कांग्रेस पूरी तरह विफलता की ओर है,कांग्रेस अपने आप मे ही उलझ रही है, उसे पता ही नही है कि उनके नेताओ ने क्या करें।
जिन मुद्दों पर कांग्रेस विफल हुई है मुझे विश्वास है कि शिवराज की सरकार उन वादों को पूरा करेगी।
scindia said Congress is floundering because its chair has gone