Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में कायम हो रहा चाकू वालों का आतंक – घर के बाहर टहल रहे नाबालिग युवक को नशे में मार गए बदमाश चाकू, हीरा नगर थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर – इंदौर में आए दिन नशेड़ी बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है कुछ ऐसा ही मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र का है जहां घर के बाहर टहल रहे युवक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया घायल युवक को उपचार के लिए उपाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मामला देर रात हीरा नगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर का है जहां घर के बाहर ही टहल रहे चिराग लष्करी नामक युवक पर बाइक सवार दो नशेड़ी बदमाशों ने चाकू से वार किया हालांकि घटना की वजह दोनों बदमाश नशे में धुत थे और वहां चलते लोगों से विवाद कर रहे थे इसी दौरान चिराग पर भी हमला कर फरार हो गए फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है
बाइट – परिजन
knife attacking cases are increasing daily in indore