Madhya Pradeshइंदौर
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, कुचलकर ट्रक ले भागा ड्राइवर, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर – इंदौर में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हे फिर एक बाइक सवार चालक ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी ट्रक के निचे पहिये में आने से मोके पर ही मौत हो गई ट्रक चालक ट्रक लेकर मोके से भाग निकला घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस कर्मी भी मोके पर पहुंचे थे पुलिस ने मृतक के शव को मोके से हटा कर पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय अस्पताल भिजवाया हे
लसूड़िया थाना क्षेत्र के सामने कुछ दुरी पर मांगलिया तरफ जा रहे बाइक चालक प्रकाश राजपूत की बाइक टक्कर लगने से ट्रक के निचे आ गई और ट्रक का पहिया प्रकास के उप्पर चढ़ गया जिससे की मोके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई वही ट्रक चालक ट्रक लेकर मोके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही हे
बाईट – असरफ अंसारी, जाँच अधिकारी
Youth dies in truck collision in lasudia