रिटायर्ड बुज़ुर्ग इंजीनियर की हत्या का पूर्ण खुलासा – रिश्तो का भी हुआ खून
बुजुर्ग ने जिसे बेटे जैसा माना उसी युवक ने पहले से छुपाई हुई लोहे की रॉड से कर दी थी हत्या, नौकरानी को भी मारने की कोशिश करी बेहोश हुई तो मरा समझकर छोड़ आए, इंदौर डीआईजी ने खोला पूरा मामला
इंदौर – इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमा गंज में पिछले दिनों रिटायर्ड इंजीरियर की हत्या में पुलिस ने आज हत्या में शामिल तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया हे वही एक आरोपी पहले ही पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ली लिया था तो एक आरोपी की पुलिस को अभी तलाश हे हत्या मृतक की प्रापर्टी पर कब्ज़ा कर बेचेंने के उद्देश्य से की गई थी हत्या के मुख्या आरोपी का सालो से था मृतक के घर आना जाना और हत्या के दिन वह अपने साथियो को मकान किराए पर लेने की बहाने पंहुचा था लेकिन उसको मृतक की पत्नी और नौकरानी ने पहचान लिया था
पलासिया थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी मनोरमा गंज में रहने वाले 65 वर्षीय अजय शाह की उनके घर ही पहले काम कर चुके पूर्व नौकर ने अपने अन्य चार साथियो के साथ मिलकर हत्या कर फरार हो गया था घटना के समय आरोपियों ने घर में काम करने वाली नौकरानी को भी मारने की कोसिस की थी जिसके बाद से पुलिस आरोपी की हत्या में नौकरानी के बतलाए गए नामो के बाद पुलिस आरोपी भय्यू की तलाश में थी तो पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी भय्यू फरार चल रहा था पुलिस ने अन्य बाकि तीनो आरोपियों को मंदसौर से गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई हे हत्या के पीछे की मुख्य वजह मृतक की प्रापर्टी पर कब्ज़ा कर बेचना था जिससे की लाखो रूपए मिलने पर सब आरोपी बाट लेते पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना वही एक आसान कड़ी हो गई थी जब पुलिस को हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम सामने आ गया था
बाईट – हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी
disclosure of the murder of a retired elderly engineer in palasia