Madhya Pradeshइंदौर
सबसे बड़ा रुपैया : दुकान के आधिपत्य को लेकर बेटे ने मां मौसी के साथ सरेआम बाप को पीटा, वीडियो वायरल
इंदौर – इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की अंकल गली में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जहां वीडियो में मारपीट मैं पहले छेड़छाड़ की बात सामने आ रही थी, लेकिन जब पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा तो वीडियो किया सच्चाई सामने आएगी पति-पत्नी का एक दुकान को लेकर विवाद चल रहा था जहां आज फिर पति पत्नी का दुकान में ताला लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ था और वही बात बढ़ते बढ़ते पति पत्नी में हाथापाई हो गई पत्नी ने पहले अपने पति की अपने बेटे सालों के साथ मिलकर पिटाई कर दी जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के समक्ष वीडियो पहुंचा जा पुलिस ने वीडियो की जांच कर पति की शिकायत पर पत्नी उसके बेटे सालों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है
Son beat father with mother and aunt in public over stores hegemony
बाईट – धर्मवीर सिंह नागर, थानां प्रभारी