Madhya Pradeshइंदौर
जीतू सोनी अब किताबें पढ़ कर जेल में बढ़ा रहा है अपना ज्ञान, अब तक महाराष्ट्र समेत कई जिलों की पुलिस जेल में ही ले चुकी है उसकी औपचारिक गिरफ्तारी
इंदौर – इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद माफिया जीतू सोनी को आज आजाद नगर पुलिस व मुंबई पुलिस अपने अपने अपराधों में दर्ज एफआईआर को लेकर फॉर्मल गिरफ्तारी लेने सेंट्रल जेल पहुंची थी।
वहीं जीतू सोनी जेल के अंदर चार दीवारों के बीच अलग-अलग ज्ञानवर्धक उपन्यास की पुस्तिकाएं पड़ रहा है, जीतू सोनी अपने ऐशो आराम की जिंदगी की दूर अब इन चार दीवारों में पुस्तकों के बीच अपना समय बिता रहा है।
बाईट- जेल अधीक्षक
Jeetu Soni is now increasing his knowledge in prison by reading books