ग़रीब सिक्योरिटी गार्ड के घर को भी नहीं छोड़ा चोरों ने – पूरे जीवन की जमा पूंजी ले गए चोर, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की घटना
इंदौर – इंदौर अनलॉक होते ही अपराधों का ग्राफ बढ़ने लगा है वही शहर के बदमाश भी सक्रिय हो गए है।कहने को तो शहर अनलॉक हुआ है लेकिन केवल चोरो के लिए जिस तरह से चोर चोरी को अंजाम दे रहे है
जी हा इंदौर के लसूड़िया थाना छेत्र में बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड के घर को ही अपना निशाना बना लिया वो सुरक्षा गार्ड जो दूसरों के घरों की हिफाजत करता है लेकिन इंदौर के लसूड़िया में खुद का घर ही महफूज नही है
दरअसल चोरो ने गार्ड के मकान को अपना निशाना बनाया और वह से चोर लाखो रुपये के सोने चांदी के जेवरात ओर घर में रखा फ्रिज गैस टँकी कम्प्यूटर व बच्चे की शादी के लिए जमा किये हुए जेवर व घर रसोई का समान तक पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर लिया चोरी गया सामान करीब 5 लॉक के करीब का बताया जा रहा है !
दरअसल लसूड़िया इलाके में रहने वाले सिक्युरिटी गाड़ के रविन्द्र नाथ तिवारी के अनुसार घर को चोरों ने अपना निशाना तब बनाया जब रविन्द्र अपने गांव गए हुए थे जब गांव से लौटे तो घर पर चोरी का पता लगा जिसके बाद लसुड़िया पुलिस को शिकायत की गई
फिलहाल लसूड़िया थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है वही इस घटना से पुलिस की रात्रि गश्त की पोल को भी खोलकर रख दीया है। अब देखना ये होगा कि कब तक पुलिस चोरों को पकड़ पाती है।
बाईट – रविन्द्र नाथ तिवारी,फरियादी
thieves did not leave the house of the poor security guard