न लगेंगे गणेश पंडाल और न निकलेगा मोहर्रम का जुलूस , कोरोना महामारी को देखते हुए इंदौर डीआईजी ने दिया आदेश
इन्दौर – इन्दौर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन्दौर डी आई जी हरिनारायण चारि मिश्र ने इन्दौर में आगामी त्यौहारो को देखते हुए सभी धर्मों के आयोजन पर लगाया प्रतिबंध ना ही गणेश उत्सव में लगेंगे पांडाल नही मोहर्रम में निकलेगा जुलूस
कोरोना संक्रमण को देखते हुए डी आई जी हरिनारायण चारि मिश्र ने बताया कि इन्दौर में किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन नही होगा वही गणेश उत्सव में किसी भी तरह का पांडाल नही लगेगा और नाही मोहर्रम में किसी भी प्रकार का जुलूस निकाला जायेगा डी आई जी हरिनारायण चारी मिश्र ने आम जनता से अपील की है कि गणेश उत्सव में अपने घरों में गणेश जी को सोश्यल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाए और मोहर्रम को लेकर कहा कि किसी भी तरह का कोई भी जुलूस नही निकाला जाएगा मोहर्रम में इमाम बाड़े पर सिर्फ पांच लोग ही चौकी धुलने का ( पूजा अर्चना ) काम कर सकेंगे
बाइट – हरिनारायण चारि मिश्र , डी आई जी
वही देश मे साल के सबसे बड़े त्यौहार आगामी दिनों में आने वाले है जिसको लेकर इन्दौर के हर थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक पुलिस द्वारा ली जा रही है जिसमे सभी धर्मों के गुरु ने सहमति भी दे दी है कि किसी भी प्रकार का धर्मी आयोज नही करेंगे वही आगामी त्योहारो को देखते हुए तीन सौ पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा जिससे कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाया जा सकेगा
Ganesh pandal and Moharram procession will not take place due to corona in indore