चौथी बार फर्स्ट आते ही खाई पांचवीं बार फर्स्ट आने की कसम – सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़, मंत्री तुलसी सिलावट समेत सभी वरिष्ठ नेता और अधिकारी हुए मंच पर एकजुट, खिलाई दूसरे को मिठाई
इंदौर – चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने के बाद इंदौर में लगातार जश्न का माहौल बना हुआ है। सफाई कर्मियों का जगह जगह स्वागत् किया जा रहा है।इंदौर नगर पालिका निगम के तमाम अधिकारी कर्मचारियों के साथ इंदौर को जनता को धन्यवाद देने के लिए धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट ,सांसद शंकर लालवानी और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ से लेकर तमाम अधिकारी और पदाधिकारियों ने सफाई में चौथी बार नंबर वन बनाने के लिए इंदौर की जनता और सफाई कर्मियों का शुक्रियदा किया। और इसी के साथ पांचवी बार भी इंदौर को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए शपथ ली गई।चुकी इंदौर चार बार देश का सबसे साफ शहर बन चुका है।लिहाजा,अब इंदौर में एक ट्रेनिंग सेंटर भी खोलने की मांग की गई है, ताकि दूसरे शहर भी इंदौर में अपनाए जा रहे सफाई मॉडल से सीखकर दूसरे शहरों को स्वच्छ बनाएं।
बाइट – मालिनी गौड़,पूर्व महापौर,IMC