व्यापम घोटाले के विसलब्लोअर प्रशांत पांडे ने वापस मांगी पुलिस से सुरक्षा, बोले जैसे इस मामले में 50 लोग मरे वैसे मैं भी मर जाऊंगा
व्यापम घोटाले को उजागर करने में भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर प्रशांत पांडे ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है। याचिका के जरिए पांडे ने कहा है, कि जिस तरह से साल 2015 से 2020 तक उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई थी। उसे फिर से बहाल किया जाए।क्योंकि पिछले महिने बिना किसी सूचना के राज्य सरकार ने उनकी और परिवार की सुरक्षा वापस ले ली है।जिसे फिर से बहाल किया जाए क्योंकि जिस तरह से व्यापंम मामले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो चुकी है।वहीं,उन्होने व्यापंम घोटाले को उजागर करने के लिए कई अहम सबूत और दस्तावेज़ सौपे है।लिहाजा,इसे आधार मानकर फिर से राज्य सरकार प्रशांत पांडे और उनके परिवार को फिर से सुरक्षा प्रदान करें।आप को बता दे प्रशांत पांडे ने पुलिस को कई अहम दस्तावेज़ और इलेक्ट्रानिक एविडेंस उपलब्ध कराए थे। जिसके आधार पर व्यापंम का पूरा घोटाला उजागर हुआ था।
बाइट – अंशुमन श्रीवास्तव,वकील