रिकॉर्ड बारिश से इंदौर में बाढ़ से हालत, कमर तक डूब कर रेस्क्यु करने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट और डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा
इंदौर – इंदौर में देर रात से शुरू हुई बारिश आफत की बारिश बन कर उभरी है बात करें इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों की तो इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी जलभराव देखने को मिला है इंदौर का एयरपोर्ट रोड हो या फिर शहर का इलाका शहर में देखने को मिला वहीं शहर की स्थिति का जयजा लेने खुद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी शहर के भ्रमण पर निकले, इस दौरान उन्हें कई क्षेत्रों में जल भराव देखने को मिला लेकिन उन्होंने पहले जहां पर अत्यधिक जलभराव था वहां से लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
बता दे इस पूरे घटनाक्रम में इंदौर पुलिस के साथ ही रेस्क्यू टीम व अन्य विभाग भी मौके पर तत्काल प्रभाव से जमे हुए थे व क्षेत्रो में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे थे मंत्री ने भी व्यवस्थाओं को जल्द दुरस्त करने की बात कही है बता दे इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जिसमें सबसे अधिक जल भराव क्षेत्र की कॉलोनी हीरा नगर थाना क्षेत्र की कई कालोनियां शामिल है जहां पर काफी अधिक मात्रा में पानी भरा गया है, खुद प्रभारी मंत्री क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थिति को दुरुस्त करने के निर्देश दिए अधिकारियों ने भी प्रभारी मंत्री से मिले निर्देशों को तत्काल लागू करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू को चालू कर दिया वहीं कलेक्टर इंदौर डीआईजी व निगमायुक्त क्षेत्रों में मोर्चे पर डटे हुए हैं वहीं लगातार थाना क्षेत्रों के अधिकारियों से इस्थित को संभालने में जुटे हुए हैं,वही कई जगह पर तो नाव भी चलाकर विभिन्न क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकाला गया और सुरक्षित जगहों पर पहुचाया।
बाइट – हरि नारयण चारि मिश्र ,डीआईजी ,इंदौर।
बाइट – तुलसी सिलावट ,प्रभारी मंत्री,इन्दौर
officers and politicians reached in lower areas for rescue operation due to heavy rain