मनोरमा गंज के शुभलाभ टावर में ऑन ड्यूटी सिक्योरिटी गार्ड का गला काट कर कत्ल, क्षेत्र में 10 दिन में दूसरी वारदात
इंदौर – इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी मनोरमा गंज शुभ लाभ अपार्टमेंट में एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है जहां सिक्योरिटी गार्ड की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी
मामला देर शाम पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमा गंज स्थित शुभ लाभ अपार्टमेंट में ड्यूटी करने आए रामबाबू राजपूत नामक सुरक्षा कर्मी की अज्ञात बदमाश द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में रहने वाले रहवासियों ने जब शाम को देखा की बिल्डिंग की पार्किंग की लाइटें बंद है और सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी संचालक को फोन लगाया गया मृतक की साईकिल वहां पर खड़ी होने के बाद आसपास रह वासियों ने उसे तलाशने की कोशिश की गई बिल्डिंग में ही बने चेंजिंग रूम की खिड़की से जब झांक कर देखा गया तो गार्ड खून में लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था बाहर से बदमाश ताला लगाकर भाग गए थे तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवा दिया है विराल हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है मृतक एक माह पहले ही यहां पर नौकरी करने के लिए आया था बबलू सिक्योरिटी एजेंसी में पिछले 1 वर्ष से वहां काम कर रहा था फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है
बाईट- अंकित भड़ी प्रत्यक्षदर्शि
बाईट- जय वीर भदोरिया एडिशनल एसपी इंदौर
On duty security guard was slit in the Shubhlabh tower of Manorama Ganj