Madhya Pradeshइंदौर
ख़ान नदी में बहती लाश मिलने से सनसनी, सांवेर में बह कर पहुंची अधेड़ की लाश, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर – इंदौर के सांवेर में खान नदी में बहती हुई एक लाश पुलिस को मिली है, उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि यह हत्या है या कोई हादसा, फिलहाल पुलिस ने फोटो जारी कर लोगों से पहचान करने के लिए कहा है।
Sensation after finding dead body in Khan river