प्यार करना पड़ा भारी – लड़की के भाइयों ने पीटा डर के मारे जहर खा लिया, युवक की मौत, इंदौर के किशनगंज का मामला
इंदौर – इंदौर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की और गाड़ी लेकर भाग गए जहां इस डर से प्रेमी युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं मृतक ने उपचार के दौरान पुलिस को बयान दर्ज करवाए थे कि उसका प्रेम प्रसंग था और लड़की के भाइयों ने उसके साथ मारपीट की थी इस डर से आत्महत्या का कदम उठाया था फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों अनिल साहू नामक युवक के साथ उसी की प्रेमिका के भाइयों ने मारपीट कर गाड़ी छीन कर भाग गए थे जिससे डरते अनिल साहू ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था उसका उपचार एम वाय अस्पताल में चल रहा था वही उपचार के दौरान उसने पुलिस को पूरी घटना की आपबीती सुनाई के उसका कंपनी में काम करने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग था लेकिन उसके भाइयों को पता लगने के बाद उसके साथ मारपीट की गई थी और वह काफी डर गया था जिसके चलते उन्हें जहर खाया था आज अनिल की उपचार के दौरान मौत हो गई अनिल पितमपुर में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर नौकरी करता था उसके दो बच्चे भी हैं फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
बाईट। पिता
बाईट। जांच अधिकारी
Girlfriend brothers thrash boyfriend due to love affair in kishaganj area