नाबालिग लड़की को शिवपुरी से भगा लाया, इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को छुड़वाया
◆ क्राइम ब्रान्च इंदौर ने नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को दबोचा।
◆ किशोरी को शिवपुरी के रन्नौद क्षेत्र से भगा कर लाया था आरोपी।
क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शिवपुरी जिला के रन्नौद थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा कर ले आया है जिसके तारतम्य में अपहर्ता नाबालिग के परिजनों द्वारा थाना रन्नौद जिला जिला शिवपुरी में अपराध क्रमांक 118/20 धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण कायम कराया था।
क्राइम ब्रान्च को सूचना संकलन के दौरान विदित हुआ कि उपरोक्त प्रकरण का आरोपी अपह्रत युवती को इंदौर भगाकर लाया है जिसे पतारसी कर भागीरथपुरा क्षेत्र से आरोपी विजयपाल को पकड़ा गया तथा उसकी निशानदेही पर अपह्रत किशोरी को दस्तयाब किया गया।
आरोपी ने भागीरथपुरा क्षेत्र में किराए के मकान में युवती को रखा था जिसे दस्तयाब कर शिवपुरी पुलिस के सुपुर्द किया है।
crime branch indore arrested kidnapper for kidnapping of minor teenager girl of shivpuri