Madhya Pradeshइंदौर
पिस्टल लेकर लोगों को हूल दे रहा था, पुलिस ने सूचना पर किया गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच और खजराना थाने की कार्रवाई
इंदौर – क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स लेकर खजराना क्षेत्र में घूम रहा है और हथियार दिखाकर लोगों को डरा धमकाकर, दहशतगर्दी फैला रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए राहुल मावने को धरदबोचा जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 पिस्टल कारतूस बरामद हुई जिसके सम्बध में कोई वैध दस्तावेज ना होने से अवैध हथियार को जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।खजराना पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही हे
बाईट – जाँच अधिकारी थाना खजराना
crime branch and khajrana police arrested one under illegal arms act