बेकौफ चोर थोक में चोरी – इंदौर की सबसे पॉश कॉलोनी में एक साथ टूटे 8 बंगलों के ताले, लाखों का माल साफ, एमआईजी शेत्र की श्रीनगर कॉलोनी की घटना
इंदौर – अपराधों की राजधानी बन चुके इंदौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है वहीं देर रात चोरों ने फिर घरों को निशाना बनाते हुए करीब 8 घरों के ताले तोड़ दिए जहां से लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए।
घटना देर रात एमआईजी थाना क्षेत्र के श्रीनगर की है जहां चोरों ने देर रात कई बंगलों को अपना निशाना बनाया जहां चोरों ने एक साथ 8 बंगलों के ताले तोड़ डाले उन में रखा लाखों का माल लेकर फरार हो गए वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेश सेठ के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया वही उसके बाद एक हाईकोर्ट वकील के बंगले का भी ताला तोड़कर लाखों का माल लेकर फरार हो गए उसके बाद इन चोरों ने व्यापारियों के घरों को निशाना बनाते हुए यहां भी अपना हाथ साफ किया फिलहाल पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है उसके आधार पर पुलिस अब मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है
बाइट – अजय गंगवाल , मकान मालिक
बाइट – अजय नागर , मकान मालिक
Locks of 8 bungalows broken together in most posh colony of Indore