भ्रष्ट्राचार – ड्राई डे पर भारी मात्रा में पकड़ी शराब मामले में लाखों का लेनदेन, एस आई को सस्पेंड कर मामले की इतिश्री
इंदौर। इंदौर शहर में 14 अगस्त की रात को भंवरकुआं पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोतीलाल सिलावट से 75 पेटी शराब पकड़ी गई थी, सूत्रों के अनुसार मामले में नाम आने वाले कई नामी आरोपियों को भारी लेनदेन करके छोड़ दिया गया।
जब मामला ऊपर तक पहुंचा तब वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच की और पूरे मामले पर एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उसे सस्पेंड कर दिया ।
सूत्रों के अनुसार इस मामले के छींटे ऊपर तक गए थे जिसमें भवर कुआं टीआई पर भी गंभीर आरोप लगे थे लेकिन एक बार फिर जूनियर अधिकारी की बली लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
पहले भी इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों में कनिष्ठ अधिकारियों पर कार्यवाही करके मामले को दबा दिया गया जबकि इस प्रकार के मामलों में थाने में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों की शह के बिना ऐसा भ्रष्टाचार होना बहुत मुश्किल है, बहरहाल उम्मीद है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी पुनः जांच करके पूरे मामले की सच्चाई सबके सामने लाएंगे।