Madhya Pradeshइंदौर
चलती हुई सड़क पर अचानक खड़ी कर दी दीवार, क्षेत्र के विधायक और हर मामले पर आवाज उठाने वाले विधायक जीतू पटवारी को ढूंढ रही जनता
इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सिलीकान सिटी व पलक सिटी को जोड़ने वाली इस सड़क पर अचानक ही नगर निगम कर्मचारियों ने सड़क उठाना शुरू कर दिया जब रहवासियों ने रोष जताया तो उन्होंने कानूनी आदेश का हवाला देकर उन्हें चलता कर दिया हालांकि उस आदेश की कॉपी अभी तक किसी ने देखी नहीं है।
परेशान होते रहवासियों ने थाना राजेंद्र नगर के साथ जिला कलेक्टर इंदौर को भी पत्र लिखा जिसमें बिल्डर द्वारा मिलीभगत होने की बात भी सामने आई है, वहीं क्षेत्र के पार्षद व विधायक जीतू पटवारी जो वैसे तो मीडिया में छाए रहते हैं लेकिन जब जनता ने उन्हें आवाज दी तो वह भी गायब नजर आए जिस पर जनता ने काफी आक्रोश व्यक्त किया।
Suddenly erected wall on a moving road in Rau