सार्वजनिक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल – अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक बदले, विवादित कार्यशैली के चलते अजमेर की कमान बी एल बैरवा से छीन पदोन्नति पर विकास दीक्षित को दी
CamScanner 08-27-2020 13.03.44
CamScanner 08-27-2020 13.04.51
CamScanner 08-27-2020 13.06.28
CamScanner 08-27-2020 13.20.59
CamScanner 08-27-2020 13.21.57
जयपुर। राजस्थान सार्वजनिक निर्माण विभाग में आज थोक तबादले किए गए जिसमें अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक बदल दिए गए।
लिस्ट में अजमेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीएल बैरवा का भी तबादला कर दिया गया, आपको बता दें की बीएल बैरवा की कार्यशैली से विभाग में कई लोग खुश नहीं थे, इतना ही नहीं उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक बीएल बैरवा के प्रति नाराजगी कुछ अधिकारियों व पत्रकारों ने भी जाहिर की थी, हमारी जिंदगी टीम ने भी बीएल बैरवा की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे जिसके बाद से ही लगातार सरकार पर बीएल बैरवा की जगह किसी कर्मठ अधिकारी को लगाने का दबाव बना हुआ था जिस पर आज मुहर लगाते हुए सरकार ने विकास दीक्षित जैसे स्वच्छ छवि और दमदार नेतृत्व वाले असर को अजमेर सार्वजनिक निर्माण विभाग की कमान सौंप दी।
Major reshuffle in Rajasthan Public Works Department