देर रात बाप बेटे ने चाकुओं से गोद कर युवक की हत्या कर दी, पर्देसिपुरा की घटना, शहर में बेलगाम हो रही चाकूबाजी
इंदौर – इंदौर में एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया वहीं हत्या के बाद पिता-पुत्र की जोड़ी फरार हो गई वहीं जैसे ही जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि फिरोज गांधी नगर में रहने वाले कमलेश वर्मा व पंकज ने युवक आकाश की चाकुओं से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए वहीं पुलिस को जैसे ही जानकारी लगी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई है वह संभावना जताई जा रही है कि मृतक अकाश के पड़ोस में रहने वाले कमलेश वर्मा के परिवार से संबंधित किसी जूती से संबंध थे इसी कारण से पड़ोसी कमलेश व उसके बेटे पंकज ने आकाश की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
बाईट -निहित उपाध्यय, सीएसपी , इन्दौर
son and father killed a young man together late night by knife stabbing in pardesipura