Madhya Pradeshइंदौर
मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन पर बोले शिवराज – जिन प्राइवेट अस्पतालों ने विश्वास तोड़ा है उन पर निश्चित कार्यवाही होगी, नीट जे ई ई घमासान का नहीं बच्चों के भविष्य का सवाल है परीक्षाएं होनी चाहिए
इंदौर – प्रदेश के मुख्य सीएम शिवराज आज एक दिनी प्रवास पर इंदौर पहुंचे, जहां पर सीएम शिवराज ने स्थानिय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही मीडिया से भी चर्चा की.. चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर में वर्तमान कोरोना की परिस्थितियों को देखकर आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ है, हालांकि यह अस्पताल संपूर्ण 14 विभागों के लिए तैयार किया गया था, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल इस अस्पताल को कोविड-19 के लिए तय किया गया है… इस दौरान सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री का भी इस सौगात के लिए आभार माना.. इस दौरान सीएम शिवराज ने शहर में कोरोना काल को लेकर दवाइयों की उपलब्धता को बनाए रखने का आश्वासन भी दिया, साथ ही सीएम शिवराज ने इंदौर में निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के इलाज के नाम पर वसूली जा रही राशि को लेकर कहां की इंदौर से मिली कुछ शिकायतों के बाद कलेक्टर और कमिश्नर को अस्पताल प्रबंधन के साथ बात कर दरें निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं, जिसका पालन सख्ती से कराया जाएगा, साथ ही सीएम ने यह साफ कर दिया है कि अगर कोई भी अस्पताल मनमाने रेट वसूल करेगा, तो उस पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी.. इस दौरान सीएम शिवराज ने NEET और JEE की एग्जाम को लेकर भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि यह परीक्षा समय पर होनी चाहिए, क्योंकि यह घमासान का नहीं बच्चों के भविष्य का विषय है, वही सीएम शिवराज ने प्रदेश में बढ़े हुए बिजली के बिलों को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई, सीएम शिवराज ने कहा कि बढ़े हुए बिजली के बिल सारे स्थगित किए जाते हैं और आगामी माह में उपभोक्ताओं को केवल 1 माह का बिजली का बिल ही भरना होगा, और बढ़े हुए बिजली के बिलों का परीक्षण कर फैसला किया जाएगा और फिलहाल में उन बिलों की वसूली नहीं की जाएगी.. वही राजनीतिक कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर भी उन्होंने कहा कि नियम सभी के लिए एक है जिसका पालन करना आवश्यक है और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी
एक्स –
बाइट – शिवराज सिंह चौहान — मुख्यमंत्री
shivraj singh said will take actions on private hospitals who broken trust at the time of corona