अब इंदौर बुलाकर लूटने लगे एडवाइजरी संचालक – कोलकाता के ब्रोकर को रिफंड देने के नाम से इंदौर बुला कर दो एडवाइजरी संचालकों ने लूट लिया, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि बाकी फरार
इंदौर – इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कोलकाता के एक ब्रोकर के साथ एडवाइजरी संचालक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी व डरा धमका कर लाखों रुपए ऐंठ लिए थे जिसके बाद शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी जहां आज पुलिस ने एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में पिछले दिनों कोलकाता के एक ब्रोकर के साथ एडवाइजरी संचालक उपाध्याय ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था वहीं कोलकाता के ब्रोकर के साथ डरा धमकाकर अन्य और पैसे भी ले लिए थे जहां पुलिस ने कोलकाता के पीड़ित की शिकायत के बाद धोखाधड़ी लूट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी आज राजेन्द्र नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महू निवासी आरोपी रोमी को गिरफ्तार किया है वही अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
बाईट – सुनील शर्मा, थानां प्रभारी
Two advisory operators did fraud Kolkata broker by calling Indore for refund