Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौरमध्यप्रदेश अन्य

रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उज्जैन के किसान मियां बीवी से ऐंठने वाले थे 500000, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

इंदौर – एमआइजी थान क्षेत्र में किसान को झांसा देकर बुलाया, बंधक बनाकर मांगी फिरौती झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, मांगे 5 लाख रुपए , तीन हिरासत में

उज्जैन के एक गांव में रहने वाले एक किसान को एमआईजी थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके साथियों ने झांसा देकर बुलाया और उसे बंधक बनाकर झूठे केस मेें फंसाने का कहकर धमकाते हुए पांच लाख रुपए की मांग की। घबराए किसान ने आरोपियो को 30 हजार दिए ओर बाकी बाद में देने का बोल के आरोपीयो ने किसान को छोड़ा, किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को किया गिरफ्तार,

मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा चोराहे का है जहाँ महिला ने किसान पहले दोस्ती की फिर मिलने बुलाया और अपने साथ घर ले के गई और वहां 3आरोपी ओर आ गए और पैसे की मांग करें लगे और केस में फंसाने की धमकी देने लगे ,इससे परेशान होकर उसने पुलिस की शरण लेते हुए घटना बताई। पुलिस ने कार्रवाई कर तीन को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त किसान उज्जैन जिले के ग्राम खाचरोद निवासी है। उसने शिकायत दर्ज कराई कि करीब 1 माह पहले उसे मोबाइल पर मिस कॉल आया था। उसने उस नंबर पर कॉल किया तो उधर से किसी युवती ने रिसीव किया। जिसने अपनी पहचान बुशरा उर्फ रीना निवासी पाटनीपुरा से हुई थी। 1 महीने तक और दोनों की फोन पर बातचीत होती रही। पिछले दिनों वह अपनी फसल बेचने के लिए इंदौर आया था। उसने बुशरा को यह बात बताई तो बुशरा ने मिलने के लिए पाटनीपुरा स्थित अपने घर पर ही बुला लिया।
सेटलमेंट के नाम पर मांगे पांच लाख किसान वहां मिलने पहुंचा और उससे बातचीत कर रहा था, युवती का पति संजय उर्फ भूपेंद्र गोमे और उसके दोस्त रवि जरिया, बने सिंह चौहान और शाहरुख वहां पहुंच गए । सभी ने फरियादी पर रेप केस में फंसाने का दबाव बनाया और पैसों की मांग की। उससे 5 लाख रुपए सेटलमेंट के नाम पर मांगने लगे नहीं तो रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कहने लगे।
रिश्तेदार से मंगवाए 30 हजार रुपए पहले तो किसान ने इतने रुपए नहीं होने की बात कही, लेकिन जब सभी ने मिलकर दबाव बनाया तो अपने आपको किसी तरह इस झंझट से निकालने के लिए उसने एक रिश्तेदार को यह बात बताई तो रिश्तेदार उज्जैन से 30 हजार लेकर इंदौर आया जो आरोपियों ने ले लिए। बाकी रुपयों के लिए फरियादि की मोटरसाइकिल और मोबाइल ही रख लिया।
लगातार बना रहे थे दबाव
पैसे लेने के लिए, बाइक मोबाइल रखने के बाद भी आरोपित लगातार फरियादी को रुपए देने के लिए दबाव बनाते रहे । इस बात से परेशान होकर फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की। जिसके बाद प्रकरण दर्ज हुआ । आरोपितों में संजय ,रवि ,बने सिंह पेशे से ड्राइवर है जबकि शाहरुख ऑटो चालक और बुशरा संजय की पत्नी है। फिलहाल तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ कर रही है। और अन्य की तलाश की बात कर रही है ।

बाइट…नितिन पटेल,एसआई थाना एमआईजी

threatening to implicate him in rape case

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker