पुलिसकर्मियों को भी मिलने लगी छुट्टी हालांकि पंद्रह दिन में सिर्फ एक, इंदौर पश्चिम पुलिस रेंज में होने लगा पालन
इंदौर – मध्य प्रदेश की कई सरकारों ने पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने की घोषणा की लेकिन इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के एसपी ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को एक दिन की छुट्टी देने की घोषणा पर अमल करना शुरू कर दिया है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है पश्चिम एसपी की व्यवस्था के कारण कई पुलिसकर्मियों को इसका लाभ भी मिलना शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश में कई सरकारों ने पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने की घोषणा की लेकिन इस को अंजाम तक पहुंचाया इंदौर के पश्चिम एसपी महेश चंद जैन ने पश्चिम एसपी महेश चंद जैन ने अपने क्षेत्र के समस्त एडिशनल एसपी सीएसपी व थाना प्रभारियों को एक दिन की छुट्टी देने की व्यवस्था की गई वहीं यह व्यवस्था लागू होने के बाद उनके क्षेत्र में मौजूद एडिशनल एसपी सीएसपी सहित कई थाना प्रभारियों को इस व्यवस्था का लाभ भी मिल रहा है बता दे पुलिसकर्मियों के पास काम का लोड ज्यादा रहता है जिसके कारण वह अपने परिवार व अपने खुद के जीवन को समय नहीं दे पाते हैं अतः पश्चिमी एसपी महेश चंद जैन ने पुलिस कर्मियों की इन परेशानियों को देखते हुए उन्हें 1 दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया और इसकी शुरुआत भी हो गई और शुरुआती तौर पर उनके क्षेत्र में पदस्थ एडिशनल एसपी एसपी व थाना प्रभारियों को इस 1 दिन की छुट्टी का लाभ भी मिल रहा है वहीं यदि इस दौरान किसी अधिकारी को काम भी आ जाता है तो वह अपने विकास को एडजस्ट कर लेता है इस तरह की व्यवस्था भी एसपी ने अपने क्षेत्र में की है वहीं एसपी महेश चंद जैन ने यह भी व्यवस्था की है कि यदि छुट्टी के दिन यदि किसी तरह का कोई या अन्य किसी तरह की कोई बड़ी घटना सामने आ जाती है तो छुट्टी पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भी उस दिन ड्यूटी पर तैनात हो जाते हैं और जिस दिन इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है उस दिन मिलने वाले वीक ऑफ को अगले दिन या फिर किसी दूसरे दिन के वीक ऑफ में एडस्ट कर लेते है। इस तरह की व्यवस्था से किसी दूसरे अधिकारियों को भी किसी तरह की कोई समस्या का सामना नही करना पड़ता है। और अधिकारियों को भी इस तरह की व्यवस्था का काफी फायदा मिल रहा है।
बाईट – महेश चंद्र जैन ,पशिचम एसपी, इन्दौर
Indore West Police Range started leave for policemen