Madhya Pradesh
वाहन हेतु निविदा आमंत्रित
इंदौर जिले में आगंतुक शासकीय अतिथिगणों के परिवहन एवं सुरक्षा तथा अन्य शासकीय कार्य के लिए निजी किराये के वाहनों की कलेक्टर कार्यालय में आवश्यकता हैं। 31 मार्च 2020 तक के लिए निजी ट्रेवल्स से इस हेतु 20 फरवरी 2019 को कार्यालयीन समय सांय 3 बजे तक निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं। प्राप्त निविदाये 20 फरवरी 2019 को उपस्थित निविदाकारों के समक्ष सांय 4 बजे खोली जायेगी। निविदा प्रपत्र 200 रूपये का चालान द्वारा (0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं, 800 अन्य प्राप्तिया निविदा प्रपत्र शुल्क) राशि में भुगतान कर कार्यालय कलेक्टर जिला इंदौर की सत्कार शाखा से चालान की एक प्रति प्रस्तुत कर कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते हैं।