लोकायुक्त छापा – श्योपुर में पदस्थ खनिज विभाग के अधिकारी के इंदौर समेत प्रदेश में अन्य तीन ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी, विभाग से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज घर से बरामद
इंदौर – इंदौर लोकायुक्त की टीम ने ग्वालियर जिले के श्योपुर में पदस्थ खनिज विभाग के जिला अधिकारी के तीन घरों पर अल सुबह छापेमारी कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक कार्रवाई में बड़ी मात्रा में दस्तावेज व कुछ नकदी जप्त किया है खनिज विभाग के जिला श्योपुर के अधिकारी प्रदीप खन्ना के तीन घरों पर यह कार्रवाई लोकायुक्त की टीम ने आज तड़के शुरू की जहां प्रदीप खन्ना अपने भोपाल घर पर लोकायुक्त की टीम को मिले तो वही उनके इंदौर पटेल नगर स्थित घर के साथ बाईपास स्थित एक घर पर कार्रवाई जारी है इंदौर के पटेलनगर स्थित फ्लैट में प्रदीप खन्ना के बेटा बेटी और साले का लड़का रहता है वह इंदौर के फ्लेट से खनिज विभाग के बड़ी मात्रा में दस्तावेज कुछ नगदी वह गाड़ी मिली है जहां लोकायुक्त की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने खनिज विभाग के अधिकारी के यहां दबिश देकर कार्रवाई की है उम्मीद लगाई जा रही है कि शाम तक कार्रवाई के अंत में बड़ी मात्रा में संपत्ति दस्तावेज व नगदी सहित जेवरात मिल सकते हैं खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना जब इंदौर में पदस्थ थे तो जहां उनको लीज के मामले में शिकायत मिलने पर पूर्व रह चुके कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने सस्पेंड भी किया था फिलहाल में अभी खन्ना ग्वालियर जिले के श्योपुर खनिज विभाग के जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैै
बाईट – राजकुमार सराफ, लोकायुक्त अधिकारी।
raid of lokayukt in all locations including Indore of mineral department officer of Sheopur