आज इंदौर के सभी तालाबों पर रहेगा पुलिस का पहरा, तालाब विसर्जन पर मनाही, बड़ी संख्या में कोई भी नहीं हो सकेगा इकट्ठा
इंदौर – 10 दिन गणेश उत्सव का कल समापन है और बड़ी संख्या में लोग भव्य तरीके से गणेश मूर्ति विसर्जन का आयोजन करते हैं लेकिन इस साल कोविड-19 को देखते हुए जिला प्रशासन पुलिस ने कई तरह के नियम निकाले हुए हैं तथा उनका सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है इंदौर शहर में जितने भी तालाब है उन तालाबों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया और कई तरह के निर्देश भी जारी किए।
इंदौर में गणेश मूर्ति विसर्जन का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है लेकिन इस साल कोविड-19 को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध जिला प्रशासन व पुलिस ने लागू किए हुए हैं वहीं उनका सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है अतः इसी कड़ी में आज आला अधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में मौजूद तालाबों का निरीक्षण किया और वहां पर अभी से सख्ती से पहरेदारी शुरू कर दी है बता दें जो भी व्यक्ति तालाब पर गणेश विसर्जन करने के लिए जाएगा उससे मूर्ति बाहरी तक वाली जाएगी और किस तरह की कोई भीड़ भाड़ नहीं लगने दी जाएगी वही आला अधिकारियों का भी यही कहना है कि लोगों को कोरोनावायरस बचाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं अतः गणेश विसर्जन को देखते हुए चित्र से सामूहिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होता था इस साल इस तरह से आयोजन नहीं होंगे और जो भी लोग हैं वह अपने घरों में ही गणेश विसर्जन करें इसी के साथ इंदौर नगर निगम ने भी गणेश विसर्जन को लेकर एक अलग गाइडलाइन बनाई हुई है शहरवासी इंदौर नगर निगम के जोन ऊपर जाकर गणेश प्रतिमा दे सकते हैं जिसके बाद नगर निगम उन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन विभिन्न तालाबों व नदियों में आसानी से कर देगा।
बाईट – अपर कलेक्टर
बाईट – निहित उपाध्यय,सीएसपी, इन्दौर
all ponds of Indore will be under police guard today