गर्लफ्रेंड की कहीं और शादी हो गई तो अपने साथ खींचे सारे फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर बदनाम किया, पति को भी भड़काया, युवती की शिकायत पर हुआ गिरफ़्तार
★ युवति के विवाहोपरान्त उसको बदनाम करने की नियत से इन्स्टाग्राम पर फोटो वायरल करने वाला आरोपी बी केयर फॉर यू क्राईम ब्रांच की गिरफत में।
★ पूर्व में युवति व युवक थे परिचित, युवति का अन्यत्र विवाह हो जाने से कर रहा था उसे बदनाम।
★ युवति के पति को कॉल कर चरित्र के बारे में की अशलील बातें, युवति के नाम से इन्स्टा एकाउण्ट बना आरोपी ने अपने संग के फोटो डालकर किया लज्जा का अनादर।
इंदौर – दिनांक 02.09.2020 क्राईम ब्रांच इंदौर में आवेदिका रानी (परिवर्तित नाम) उम्र 24 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी इंदौर द्वारा शिकायती आवदेन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमे आरोप लेख किया था कि उसके पूर्व परिचित अभिषेक नामक व्यक्ति ने उसकी इन्स्टा आईडी पर, दोनों के साथ वाले कई सारे फोटो उसकी मर्जी के बिना, अपलोड करके उसकी लज्जा का अनादर किया है जिससे युवति सहित उसके के ससुराल पक्ष के लोग व पति में नाराजगी व्याप्त है जिनकी छवि धूमिल हुई है। जाँच के दौरान क्राईम ब्रांच बी केयर फॉर यू की टीम ने यह पाया कि विवाह पूर्व युवति की बातचीत अभिषेक नामक युवक से होती थी तथा दानों मिलते जुलते थे किंतु किन्ही कारणों से उनका परस्पर विवाह नही हो सका अतः युवति का अन्यत्र विवाह हो जाने से युवक अभिषेक नाराज था जिसके पास युवति की इन्स्टाग्राम आईडी का पासवर्ड था इसलिये उसने युवति के साथ वाले फोटो उस आईडी पर अपलोड कर वायरल कर दिये।
फोटो देखकर युवति की लज्जा भंग हुई है तथा उसे ससुराल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसके चलते उसने शिकायत दर्ज कराई। क्राईम ब्रांच बी केयर फॉर यू की टीम द्वारा पतासाजी कर आरोपी अभिषेक पिता अनंत राम शर्मा निवासी गौरी नगर इंदौर को पकड़ा जिसके विरूद्ध थाना जूनी इंदौर में अपराध क्रमांक 410/20 धारा 507, 509 भादवि के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
after girlfriend got married somewhere else all the photos taken with her were uploaded on Instagram and defamed