फ़सल की उर्वरकता बढ़ाने वाली दवा की जगह नक़ली ज़हरीले रसायन मिला कर बड़ी कंपनी के नाम से बेच रहे थे, इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, लसूडिया स्थित फर्जी कंपनी पर छापा डाल 600 लीटर नकली माल बरामद
इंदौर – इंदौर क्राइम राज लगातार फर्जी फर्टिलाइजर बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की इंदौर के लकड़िया थाना क्षेत्र में एक कंपनी के द्वारा फर्जी फर्टिलाइजर बनाया जा रहा है इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी और दो लोगों को पकड़कर उन पर भी कार्रवाई की वहीं पूरे मामले में अभी भी जांच पड़ताल की जा रही है।
इंदौर क्राइम ब्रांच को लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया इस दौरान 600 लीटर से अधिक दबाव बनाने के प्रयोग किए जाने वाले लिक्विड विभिन्न बायोकेमिकल पेपर बनाने की मशीन वजन तोलने की मशीन लेबल चिपकाने तथा काटने की मशीन पैकिंग मशीन अनुपातिक दृष्टि से केमिकल को मिक्स करने की मशीन दाना मिक्सर मशीन 100 से अधिक छोटे-बड़े साइज के ड्रम जिनमें हजारों लीटर केमिकल विभिन्न तरह का भरा हुआ था उसे जप्त किया है वहीं कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई और तथ्यों पर भी जांच शुरू कर दी है बता दें जिस जगह पर कार्रवाई की जा रही है वहां पर विभिन्न कंपनियों के पास भी मौजूद थे पुलिस का मानना है कि इन विभिन्न कंपनियों के रस का प्रयोग करते हुए बाजारों में करते थे वहीं जो बनाते थे उसका प्रयोग मूल्य तथा फसलों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई जाती थी लेकिन जिस कंपनी इस आधार पर यह कंपनी जहां पर संचालित हो रही है वहीं कहीं रजिस्टर्ड है उसे केमिकल बनाने का लाइसेंस मिला हुआ है लाल कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुनील जुनेजा और समीर खान को गिरफ्तार भी किया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है बता दे आने वाले समय में पकड़े गए आरोपियों से कई और खुलासे हो सकते हैं।
बाईट – राजेश दंडोतिया , एडिशनल एसपी ,क्राइम ब्रांच इन्दौर
crime branch indore with lasudia police arrested two person in fake fertilizer manufacturing case