खनिज अधिकारी का एक करोड़ का बंगला – आज खनिज अधिकारी के सामने ही लोकायुक्त टीम ने खोला बांग्ला, बेटी को विदेशों में पढ़ा रहा है आरोपी उसकी भी होगी जांच
इंदौर – खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना की मौजूदगी में आज उनके आलीशान बंगले को खोला गया,खन्ना ने बेहद आलीशान बंगला बनाया था, बंगले की अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक आंकी गई है, इसके साथ ही लोकायुक्त को जानकारी मिली है की उनकी बेटी विदेश में पढ़ाई के लिए गई है, विभाग इसकी भी जानकारी जुटा रहा है, इसमें कितना खर्च हुआ, और उसका अर्जन कैसे हुआ
दरअसल एक दिन पूर्व लोकायुक्त के शिकंजे में आये प्रदीप खन्ना का माउन्ट बर्ग कोलोनी में आलीशान बंगला था , कल खन्ना भोपाल में थे इसलिए इस बंगले को सील कर दिया गया था, आज उन्हें लोकायुक्त का एक दल अपंने साथ इंदौर लाया और उनकी मौजूदगी में आज उस बंगले को खोला गया, दो मंजिला बने इस बंगले को खोलकर दस्तावेज और अन्य चीजे खंगाली गई, इस बंगले को वर्ष 2017 में बनाना शुरू हुआ था, हाल ही में इसका निर्माण पूर्ण हुआ था, खन्ना अपंने परिवार के साथ यहाँ रहने नहीं पहुंचे थे, फिर भी लोकायुक्त दल को आशंका है की यहाँ कोई खास दस्तावेज एवं अन्य सामान मिल सकता है जो की भरस्टाचार से अर्जित किया गया हो ,
लोकायुक्त दल को खन्ना के सात बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है, अधिकारी बैंक को खत लिखकर उसमे जमा राशि की जानकारी जुटाएंगे, इसके साथ ही भोपाल में स्थित उनके बंगले से ०९ लाख रूपये नगद समेत १४ लाख के आभूषण मिले थे,. सभी बिन्दुओ पर फिलहाल पड़ताल जारी है
बाइट– प्रवीण बघेल ( डीएसपी लोकायुक्त )
action on mineral officer