सड़क के गड्ढों नहीं भरे तो लोगों ने उन्ही गड्ढों में लगा दिए पौधे
निर्माण कार्य अधूरा तो युवाओं ने लगा दिए पौधे
देपालपुर -देपालपुर में बीते 1 साल से नगर में पानी की पाइप लाइन डालने के लिए नगर की कई मोहल्लों और गलियों की सड़कों को बीच सड़क से ठेकेदार द्वारा खुदवा कर उन में पानी की पाइप लाइन डलवाई गई थी जिसके बाद उन्हें वापस कच्ची मिट्टी डालकर उसे छोड़ दिया गया जिसके कारण अब गलियों में गड्ढों में पानी भरने के कारण कीचड़ हो रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं क्षेत्र के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर देपालपुर के कृष्ण धाम कॉलोनी के युवाओं ने एक आवेदन बनाकर नगर परिषद को भी सौंपा था लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी आज तक नगर परिषद द्वारा इस ओर कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिसको देखते हुए युवाओं ने खुद ही गई बीच सड़क में हो रहे गड्ढों में पौधे लाकर पौधारोपण कर दिया जिससे सड़क डिवाइडर रोड की तरह नजर आ रही है वहीं युवाओं का कहना है कि अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा तो इसी तरह खुदी हुई बीच जाएंगे सड़कों में पौधे लगा दीए जाएंगे
when officers did not filled pits of road then people planted plants on those pits of road