रमेश साहू हत्याकांड : डीआईजी इंदौर पहुंचे मौका ए वारदात पर, कुत्तों के नहीं भोंकने से किसी जानकार के शामिल होना तय
इंदौर – इंदौर में हुई शिवसेना प्रमुख रमेश साहू के हत्या के मामले में पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में लगाई है जहां डीआईजी खुद आज घटनास्थल का मोयना करने पहुंचे थे वही घटनास्थल के आसपास सभी जगह पुलिस अपनी तलाशी कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है फ़िलहाल में पुलिस को इस हत्या के पीछे घर में आने जाने वाले परिचित पर ही शक की सुई नजर आ रही है वही पुलिस अधिकारी मृतक से जुड़े बाहरी लोगों से भी पूछताछ करने में लगी हे लेकिन अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के उमरखेड़ा में हुई शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या में पुलिस ने अब तक कहि लोगो से पूछताछ कर ली हे लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा हे डीआईजी हरिनारायण चारि भी घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे थे डीआईजी ने अपने अधिकरियो के साथ मृतक साहू के घर के पिछले हिस्से खुल्ले जगंल का दौरा कर असंखा जताई की आरोपी पिछले तरफ से घटना के बाद भाग निकले वही पुलिस जमीनी मामलो से लेकर लूट यह अन्य किसी कारण से आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया सभी बिन्दुओ पर पुलिस की अलग अलग टीमें जाँच कर रही हे डीआईजी के अनुसार जल्द इस हत्या का खुलासा हो सकता हे
बाईट – हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी
DIG Indore reached at murder spot in Ramesh Sahu case