फ़ोटो के बाद अब वीडियो वायरल : इंदौर जेल में होली के समय बनाया गया था वीडियो जिसमें जेलर के सामने नाच रहे हैं महिला प्रहरी जबकि जेल के अंदर वीडियो या फ़ोटो लेना अपराध है
इंदौर /मध्य प्रदेश
— इंदौर जेल में बंद हनी ट्रैप की आरोपी श्वेता जैन के साथ जेलर के अकेले में बात करने के मामले में डीआईजी जेल संजय पांडे इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने 40 महिला पहरियों के साथ जेल के महिला वार्ड नो की तलाशी ली। इस बीच जेलर के के कुलश्रेष्ठ का एक और वीडियो सामने आया। महिला वार्ड का वीडियो इसी होली का है। इसमें महिला बंदि पेहरियाँ डांस कर रही है और ढोल भी बज रहा है। वीडियो में नाचते कैदियों के साथ सफेद टीशर्ट पहने जेलर के के कुलश्रेष्ठ नजर आ रहे हैं। जेल मैनुअल के अनुसार जेल के अंदर फोटो खींचना या वीडियो बनाना अपराध है। कैमरा मोबाइल फोन भी नहीं ले जाया जा सकता इसके बावजूद महिला वार्ड में जेलर की मौजूदगी में वीडियो बनाया गया यह भी गैर कानूनी अपराध है।
— होली के इस वीडियो में महिलाओं के साथ है,जेलर कुलश्रेष्ठ जो कि उनकी नाच का आनंद ले रहा है।
— कुछ दिन पहले जेलर केके कुलश्रेष्ठ का हनीट्रैप की आरोपी श्वेता के साथ बातचीत करने का फोटो वायरल हुआ था।
— जेल के अंदर मोबाइल और कैमरा में पूर्णतया प्रतिबंध है।उसके बावजूद जेलर के सामने ही डांस का वीडियो रिकॉर्ड होता रहा और वहां मौजूद जेलर नृत्य का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं।
नोट–ये वीडियो होली के दिन का हैं। जिसे मीडियाकर्मियों के द्वारा ख़बर के लिए रिकॉर्ड किया गया था। अब ये वायरल हो रहा हैं।
now video is viral after photo