मुद्रा लोन फर्जीवाड़ा कांड में यूनियन बैंक का मैनेजर भी गिरफ्तार, गिरोह ने 9 लोगों के कागज़ों से 63 लाख़ का कर किया था गबन
इंदौर – एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से लोन फार्म जमा कर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के मुद्रा लोन की सब्सिडी के रुपए का गबन करने वाले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहायक ब्रांच मैनेजर आरोपी अरुण जैन को राज्य सायबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सब्सिडी वाले मुद्रा लोन को फर्जी तरीके से साथियों के साथ मिलकर निकाल रहा था। आरोपी ने अब तक कई फर्जी लोन करवाए हैं। 7 लाख के लोन मामले में फंसा तो गायब हो गया था। पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी जैन सब्सिडी की राशि को छोड़कर बाकी लोन का रुपया बैंक में जमा करवा देता था। आरोपी के साथी के 9 खाते में 63 लाख रुपए के लोन की जानकारी मिली है। पांच आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस को मैनेजर को 5 दिन का रिमांड मिला है।
बाईट – जितेंद्र सिंह, एसपी, सायबर सेल, इंदौर
Union Bank manager also arrested in Mudra loan forgery case