Madhya Pradeshइंदौर
सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ बैठक करके एसपी महेश चंद जैन ने किया सभी का धन्यवाद् और सम्मान, पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर लगातार कर रहे काम
इंदौर – इंदौर पुलिस के साथ हमेशा हर परिस्थित में कंधे से कन्धा मिलाकर ड्यूटी करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ आज एसपी पश्चिम महेस चंद्र जैन ने एक बैठक आयोजित की जहा पिछले समय लगातार त्योहारों में दिन रात लग्न से ड्यूटी कर अपना दायित्व निभाने वाले समिति के सदस्यों का एसपी ने सम्मान करते हुए आने वाले दिनों में पुरे पश्चिम क्षेत्र के नगर समिति के लोगो का पुलिस द्वारा एक सम्मान करने की योजना भी बनाई एसपी के मुताबिक यह समिति के लोग लगातार अपनी ड्यूटी अपने अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारीयो के साथ दे रहे थे जिनका एक आत्मीय सम्मान करने से उनका काम करने का मनोबल उचा होता हे
बाईट – महेश चंद्र जैन, एसपी वेस्ट
SP Mahesh Chand Jain thanked and honored everyone by meeting with security committee members