इंदौर पुलिस का एक और जवान कोरोना से शहीद, आजाद नगर थाने का जवान राकेश सोलंकी इंदौर के सुयश अस्पताल में जॉन्डिस का इलाज करवा रहा था तभी संक्रमण का पता लगा
इंदौर – इंदौर में फिर पुलिस विभाग में मातम सा छा गया जहां शुक्रवार की सुबह होते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी कर्मचारियों में या सूचना मिली आज़ाद नगर थाने में पदस्थ पुलिस जवान राकेश सोलंकी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई आजाद नगर थाने में पदस्थ राकेश सोलंकी ज्वाइंडिस बीमारी के चलते सुयश अस्पताल में भर्ती हुआ था जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया था वही राकेश सोलंकी की गुरुवार के दिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने उससे उसके स्वास्थ को लेकर संपर्क भी किया था लेकिन एक तो बीमारी से ग्रस्त और दूसरी तरफ कोरोना की मार उसको मौत के मुंह में खींच लिया और आज संक्रमण के चलते निजी अस्पताल में मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही इंदौर पुलिस विभाग के साथ मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में शोक की लहर फेल् गई वहीं इससे पहले भी इंदौर के एक थाना प्रभारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है फिलहाल में जवान सोलंकी का रीजनल पार्क स्थित अस्पताल से लेजाकर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया
बाईट। मनीष डाबर थानां प्रभारी
Another jawan of Indore police martyred from Corona