इंदौर की पॉश कॉलोनी से सटे खेत में नर कंकाल मिलने से सनसनी, एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित शुभम पैलेस कॉलोनी से सटे कासलीवाल बंधु के खेत में मिला कंकाल
इंदौर – इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित 51 नंबर पुलिस चौकी के नजदीक शुभम पैलेस कॉलोनी से लगे हुए खेत में करीबन 2 से 3 माह पुराना कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल के अवशेषों को जप्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए कार्रवाई आगे बढ़े हैं
इंदौर एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित संगम नगर चौकी के नजदीक शुभम पैलेस कॉलोनी के पास में कासलीवाल बंधु का खेत है जहां पर बरसात के कारण काफी बड़ी खास हो गई थी जिसे मजदूर सफाई कर रहे थे कि तभी मजदूरों को वहां पर शारीरिक हड्डी के कुछ अवशेष दिखाई दिए जिससे उन्होंने तत्काल खेत के मालिक को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक जांच भी कराई है तो वहीं अगर बात की जाए कंकाल की तो कंकाल के केवल खोपड़ी हुआ कुछ ही हड्डियां मौके पर मिली है फिलहाल पुलिस ने कंकाल मिलने का मामला दर्ज कर लिया है तो वही थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हुई गुमशुदगी सहित लापता लोगों की जांच की जा रही है ताकि फॉरेंसिक जांच के आधार पर कंकाल की शिनाख्त की जा सके
बाईट- राहुल शर्मा एरोड्रम थाना प्रभारी
Skeleton found in the farm nearest of posh colony Shubham Palace Colony located in Aerodrum