Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में लगी आग, तकरीबन सब कुछ हुआ खाक
इंदौर – इंदौर में आगजनी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसी ही एक घटना सामने आई इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के आनंद मोहन माथुर सभागृह में ,आनंद मोहन माथुर सभा गृह में देर रात आगजनी की घटना सामने आई, जिसके कारण पूरा सभागृह जलकर खाक हो गया वहीं आगजनी की घटना सामने आने के बाद तत्काल गार्ड ने पूरे मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया वहीं संभावना जताई जा रही है कि पूरे सभागृह में तकरीबन करोड़ों रुपए की देनी की घटना सामने आई है वही संभावना व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना सामने आई है।
बाईट – अभिनव भनोत्कर , सचिव , आनन्द मोहन माथुर सभागृह
Fire in Anand Mohan Mathur Auditorium of Indore