मोबाइल गेम बना सकता है आपके बच्चे को हत्यारा- मोबाइल गेम में हारने जैसी छोटी सी बात पर छठी क्लास के बच्चे ने पांचवी क्लास की बच्ची की पत्थर से सिर कुचलकर कर दी निर्मम हत्या, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का मामला
इंदौर – इंदौर में आज एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली, शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक छोटी बच्ची का शव मिला जिससे लोगों ने स्कीम 136 के खाली प्लॉट में पड़ा देखा जहां बच्चे का सिर कुचला हुआ था।
देखकर पुलिस को सूचना दी गई और जब पुलिस आई तो शव को देख कर उसे अस्पताल भिजवाया गया इसका बाद में पोस्टमार्टम किया गया, पुलिस के अनुसार चूंकि बच्ची के कपड़ों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी तो मामला सिर्फ हत्या का था, किसी प्रकार के रेप या बलात्कार का उसमें कोई भी एंगल नहीं था।
यह घटना आज दोपहर करीब 12:00 बजे की थी जिसका खुलासा शाम को इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कर दिया लेकिन जब खुलासा हुआ तो सुनने वाले दंग रह गए और लोगों को यह सोचने पर मजबूर मजबूर कर दिया कि बच्चों के हाथ में मोबाइल कितना खतरनाक हो सकता है।
असल में जब मामला खुला तो बात निकल कर आई की आस पड़ोस में रहने वाले 5वी क्लास और छठी क्लास के लड़का और लड़की फ्री फायर नाम का एक मोबाइल गेम खेलते थे जिसमें पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की अपने पड़ोसी छठी क्लास के लड़के को हरा दिया करती थी इसी बात को लेकर लड़के के मन में गुस्सा बढ़ता चला गया और एक दिन अपने पालतू चूहे को मारने की बात पर वह गुस्से का लावा फूट पड़ा, लड़का अपने पड़ोस की लड़की को किसी बहाने से बाहर बुलाकर ले गया और रास्ते में मारपीट करता हुआ खाली प्लॉट में ले आया वहां उसने लड़की के सर पर पत्थर दे मारा और जब लड़की से खून निकलने लग गया और वह नीचे गिर गई तो उसने अपनी भड़ास भी उस लड़की के सर पर भारी पत्थरों से वार करके निकाल दी, इस पूरे मामले का खुलासा सुनकर लोग दंग है और यह सोचने पर मजबूर हो गए है कि जिस प्रकार से बच्चे मोबाइल फोन और वीडियो गेम में व्यतीत कर रहे हैं मां बाप को खबर तक नहीं है कि है कि बच्चों में किस प्रकार का बदलाव ला सकते हैं ।
एक छठी क्लास का बच्चा एक पांचवी क्लास की बच्ची की हत्या कर सकता है तो हम अपने बच्चों को समय दें और उन्हें मोबाइल जैसे खतरनाक चीज़ दूर रखें।
On the small matter of losing in a mobile game a sixth class child brutally murdered a fifth class girl with a stone